Big forgery: सूरजपुर जिले के शातिर ठग के झांसे में आ चुका एक और युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, अशफाक उल्ला, उसके पिता और साले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध
सूरजपुर। Big forgery: सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर निवासी शातिर ठग शेयर मार्केट में अपनी कंपनी के माध्यम से पैसे लगाकर डबल करने का झांसा कई व्यापारियों को से चुका है। उसका रहन सहन और महंगी कार देखकर ऐसे लोगों ने तत्काल उस पर भरोसा कर लिया और लाखों रुपए उसे दिए। वह कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग (Big forgery) चुका है। डबल क्या, अपने पैसे वापस लेने के लिए भी लोग उसके चक्कर लगा रहे हैं। अब तो वह रुपए भी वापस नहीं कर रहा है, उल्टा जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
ऐसे ही एक और मामला (Big forgery) सूरजपुर से सामने आया है। सूरजपुर के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने कुछ महीने पहले नामी ठग अशफ़ाक उल्ला को 10 लाख रुपए दिए थे। उसने कहा था कि वह 35 दिन में उसके पैसे डबल कर देगा।
वह अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाएगा, इस पर उसे काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। परिचित होने की वजह से आसानी से उसने अशफाक उल्ला की बातों पर भरोसा कर लिया था।
अब तो 35 दिन की जगह कई महीने बीत गए, लेकिन वह पैसे नही लौटा रहा है। ठगी (Big forgery) के इस धंधे में उसके पिता जरीफुल्ला और साला ग्राम करौंदा मुड़ा निवासी शाहरुख अंसारी ने भी साथ दिया।
गाड़ी से कुचल देने की दी धमकी
ठगी का शिकार (Big forgery) हो चुके विशाल गुप्ता का कहना है कि जब वह अपने पैसे मांगने अशफाक उल्ला के पास पहुंचा तो टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद जब वह दोबारा पैसे मांगने गया तो अशफाक उल्ला ने उसे गाड़ी से कुचलकर मार डालने की धमकी दी। इससे वह डर गया है।
Big forgery: पुलिस ने दर्ज किया अपराध
विशाल गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली सूरजपुर में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अशफाक उल्ला (Big forgery) उसके पिता जरीफुल्ला और साले शाहरुख अंसारी के खिलाफ धारा 420, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंबिकापुर का व्यवसायी भी से चुका है 30 लाख
हम आपको बता दें कि अशफाक उल्ला लोगों से पैसे ठगी (Big forgery) कर ही शानों शौकत की जिंदगी व्यतीत करता आया है। महंगी गाड़ी, कपड़े और ज्वेलरी पहन कर जब वह लोगों के सामने जाकर इस बात का भरोसा देता है कि वह 30 से 40 दिन में उनके पैसे डबल कर देगा तो उसका रहन-सहन देखकर ही लोग उसकी बातों में आ जाते हैं।
फिर लाखों रुपए आंख मूंद कर उसपर लगा देते हैं। पिछले महीने अंबिकापुर के व्यवसाई अंकुर गर्ग ने भी अशफाक उल्ला (Big forgery) उसके पिता जरीफुल्ला और साले शाहरुख अंसारी के खिलाफ अंबिकापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वह अशफाक उल्ला के साले शाहरुख के माध्यम से 30 लाख रुपए की ठगी का शिकार (Big forgery) हुआ था। शाहरूख ने कहा था कि उसके जीजा अशफाक उल्ला की कंपनी में रुपए लगाने से उसके पैसे डबल हो जायेंगे।
फिर अशफाक ने अंबिकापुर आकर उससे बात की और अंकुर गर्ग ने 2 बार में उसे 30 लाख रुपए से दिए थे। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है ऐसे और भी कई मामले हैं जो अभी सामने आने बाकी है।