Big crime in sarguja समाज में अब रिश्तों का न मोह रहा और न मोल। लिहाजा लोग अपनी रंजिश में अपनों का खून बहाने से भी नहीं कतरा रहे। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले में हुआ है।
सरगुजा। Big crime in sarguja समाज में अब रिश्तों का न मोह रहा और न मोल। लिहाजा लोग अपनी रंजिश में अपनों का खून बहाने से भी नहीं कतरा रहे। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले में हुआ है, जहां यहां एक चाचा ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही 15 वर्षीय भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Big crime in sarguja पूरा मामला सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली का है। पुलिस में आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
क्या कह रही पुलिस की थ्योरी
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का अपने भाई और उसके परिवार से लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सीतापुर भेजा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है।
Big crime in sarguja मौके पर तोड़ा दम
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने की तैयारी में था। हत्या के बाद जुटी भीड़ में भतीजी को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी में भाटी के सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है।