Tuesday, April 8, 2025

Big crime in cg : एसपी ने किया खुलासा, बच्ची के दादा दादी को मालूम था सगे चाचा ने किया रेप, आरोपी ने 6 साल की मासूम को पहले खुद मां अम्बे का प्रसाद खिलाया फिर छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म

Big crime in cg दुर्ग में कन्या भोज के लिए रामनवमीं के दिन घर से निकली 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म उसके ही सगे चाचा ने किया था। रेप के बाद दरिंदे चाचा ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।

दुर्ग. Big crime in cg दुर्ग में कन्या भोज के लिए रामनवमीं के दिन घर से निकली 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म उसके ही सगे चाचा ने किया था। रेप के बाद दरिंदे चाचा ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को पड़ोस में खड़े कार में छिपा दिया। मोहन नगर थाना पुलिस ने रविवार को कन्याभोज के लिए निकली मासूम बच्ची के मर्डर केस में यह बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी चाचा को हिरासत में लिया। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दादा और दादी से पूछताछ पर मिला क्लू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह आरोपी चाचा ही बच्ची को उसकी मां के घर से कन्याभोज के बहाने दादी के घर लेकर आया था। सुबह ही उसने मासूम को छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने बड़ी चालाकी से दोपहर में ही घर के पड़ासे में खड़े कार का दरवाजा खोलकर लाश को वहां छिपा दिया। जब देर शाम कार के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोला तो उसने लाश देखकर बच्ची के घर वालों को बुलाया। Big crime in cg उसी वक्त आरोपी चाचा भी पहुंच गया उसने ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।

Big crime in cg दादा ने क्या दिया क्लू

पुलिस ने संदेही ड्राइवर सहित तीन अन्य को जब हिरासत में लिया तो उनसे उन्हें परिवार के लोगों के ही शामिल होने का क्लू मिला। Big crime in cg जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के दादा और दादी से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद दादा ने राज उगल दिया। पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

सोमवार को बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को गोद में लेकर मां के साथ परिजनों ने चक्काजाम कर दिया था। सुबह से ही बड़ी संख्या में आक्रोशित भीड़ पहले जिला अस्पताल के मरच्र्यूरी और मोहन नगर थाना पहुंचने लगी थी। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

डिप्टी सीएम बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

दुर्ग में कार की डिक्की से मासूम बच्ची के शव मिलने और उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी। ऐसी घटना बेहद पीड़ादायी है।

कार की डिक्की से मिली थी लाश

पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। रविवार सुबह बच्ची अपने मां के घर से पांच सौ मीटर दूर बुआ दादी के घर कन्या भोजन के लिए निकली थी। Big crime in cg जहां से दोपहर वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके बाद देर शाम 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंचे। बल की तैनात करते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

cg prime news
दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

कार की सीट के नीचे मिली लाश

दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक युवक (28) की कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की दादी के मुताबिक उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। युवक की तीन-चार कार है। शाम को उसने ही जानकारी दी कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला।

Read More: Double Murder in Ambikapur: पत्नी को बिस्तर पर गैर मर्द के साथ देख भड़का पति, कुल्हाड़ी से कर दिए शरीर के टुकड़े, फिर… फैली सनसनी

बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान

बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान थे। बच्ची की मां ने पुलिस से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

Related articles