Friday, September 20, 2024

Big breaking: video: शहर के 1 युवक की गोली मारकर हत्या, बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में कार में मिली लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

Big Breaking: अंबिकापुर बनारस मार्ग पर शहर से 5 किलोमीटर दूर चठिरमा में मिली युवक की लहूलुहान लाश, घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी पहुंची

अंबिकापुर। Big breaking: अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में शहर के एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot dead in Ambikapur) कर दी गई। युवक मंगलवार की शाम से लापता (Big breaking) था। बुधवार की सुबह युवक की लाश कार के भीतर मिली है। सूचना मिलते ही एसपी, सीएसपी, गांधीनगर टीआई के अलावा डॉग व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित मारूति शो-रूम व होंडा शो-रूम के पीछे स्थित सुभाषनगर निवास अक्षत अग्रवाल नामक युवक उम्र करीब 25 वर्ष मंगलवार की शाम (Big breaking) अपनी कार क्रमांक सीजी 10 बीएस 4164 लेकर (Shot dead in Ambikapur) निकला था। शाम करीब 6 बजे उसकी परिजनों से मोबाइल पर बात हुई। उसने कहा कि वह जल्द ही घर आ रहा है, लेकिन रात 9 बजे तक नहीं लौटा।

Big breaking

इसके बाद परिजनों सहित अग्रवाल समाज के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरु की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने गांधीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय (Big breaking) हो गई।

Big breaking

सुबह बंद कार के भीतर (Shot dead in Ambikapur) मिली लाश

खोजबीन के दौरान ही बुधवार की सुबह अक्षत अग्रवाल की लाश अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चठिरमा जंगल में बंद कार में मिली। यह खबर जैसे ही परिजनों को लगी, उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही एसपी योगेश पटेल, सीएसपी, गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल, डॉग व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

Also Read: व्यवसायी चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, सबूत मिटाने दफन कर दी थी लाश

संदिग्ध युवक को पुलिस ने उठाया

युवक के मोबाइल से हुई बातचीत के आधार पर आज सुबह गांधीनगर पुलिस ने सुबह 4 बजे मामले के संदिग्ध भानू बंगाली नामक युवक को हिरासत में लिया। इस दौरान वह सो रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने ही अक्षत अग्रवाल के बारे में बताया।

उसकी निशानदेही(Shot dead in Ambikapur) पर पुलिस ने कार से शव को बरामद कर लिया है। उसे पीएम के लिए अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है। घटनास्थल पर युवक के परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।

Big breaking

500-500 के मिले 97 नोट

संदिग्ध युवक के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को 500-500 के करीब 97 नोट व कुछ ज्वेलरी मिली है। पुलिस हत्या (Shot dead in Ambikapur) के हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक की हत्या क्यों की गई है?

Big breaking

25-30 गाडिय़ां रातभर खोजती रही युवक को

मृत अक्षत अग्रवाल के परिजन समेत अग्र समाज के काफी संख्या में लोग उसे मंगलवार की रात खोजते रहे। करीब 25-30 गाडिय़ां शहर में इधर-उधर दौड़ती रहीं। इसी बीच इतनी बड़ी घटना सामने आ गई।

Also Read: Latest Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

Related articles

spot_img