Big Accident: छत्तीसगढ़ से लगातार हादसों की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच एक और भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं…
कोरबा। Big Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है। करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
2 बच्चे और 3 महिलाएं लापता
पिकअप वाहन में सवार कुछ लोग तो बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन पांच लोग अब तक लापता हैं। लापता लोगों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।पिकअप का चालक फरार हो गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी है।

हादसे के बाद पिकअप चालक फरार
हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी और राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। ग्रामीणों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। कोरबा में हुआ यह हादसा बहुत ही दुखद है। फिलहाल प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही लापता लोगों का पता लगा लिया जाएगा और उन्हें सुरक्षित उनके परिवार के पास पहुंचाया जाएगा।