Tuesday, April 1, 2025

Bhool bhulaiya movie: भूल भुलैया 3′ में कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर, कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि 

Bhool bhulaiya movie कार्तिक इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने गलती से बताया कि ‘भूल भुलैया 3’ में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

बॉलीवुड डेस्कBhool bhulaiya movie कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म ‘भूल भुलैया ‘ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

कार्तिक इन Bhool bhulaiya movie दिनों ‘भूल भुलैया 3’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने गलती से बताया कि ‘भूल भुलैया 3’ में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : Breaking news: मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन का फिर बदल गया डेट, इस तारीख को दोपहर 3 बजे का तय किया गया है समय

‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई थीं कियारा 

इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, जब हम कियारा के साथ शूटिंग कर थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने हंसते हुए माफी मांगी और कहा, ओह सॉरी, जब हम विद्या जी के साथ शूटिंग कर रहे थे। यह लाइव तो नहीं है। Bhool bhulaiya movie इसके बाद कार्तिक ने अपनी बात बदल दी।बता दें कि कियारा फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के साथ नजर आई थीं। दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।

Bhool bhulaiya movie

यह भी पढ़ें : Double murder accused Kuldeep arrested: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी कुलदीप साहू झारखंड से गिरफ्तार, बलरामपुर पुलिस ने दबोचा

1 नवंबर को रिलीज होगी Bhool bhulaiya movie 

भूल भुलैया 3′ इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है।बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा। Bhool bhulaiya movie भूल भुलैया 3′ 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त है।सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ‘भूल भुलैया 3’ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।

Related articles

Ekanath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- टकले का दोन फॉल, पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका

Ekanath shinde controversy जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री...
Jeet