Bhilai suicide case पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। इसके बाद पीएम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भिलाई. Bhilai suicide case मां को फांसी के फंदे पर झूलते देख डेढ़ साल की बेटी जोर-जोर से रोने लगी। बेटी की आवाज सुनकर जब पति ऊपर कमरे में पहुंचा तो दरवाजा बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुसा तब तक पत्नी की सांसें थम चुकी थी। पूरा मामला भिलाई के कृष्णा ग्रैंड सिटी का है।
जहां प्रशांत मिश्रा की पत्नी रोशनी मिश्रा (30) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है। Bhilai suicide case मृत महिला के पिता सेतबंधु तिवारी ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। उसकी हत्या की गई है। घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें : Female prisoner arrested: अस्पताल से नवजात बच्चे को लेकर भागी प्रसूता महिला बंदी 9 दिन बाद गिरफ्तार, छिपी हुई थी झारखंड में
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने क्या कहा
स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि, बुधवार तड़के करीब 4 बजे कोहका में कृष्णा ग्रैंड सिटी निवासी प्रशांत मिश्रा की पत्नी रोशनी ने खुदकुशी कर ली। रोशनी मिश्रा की शादी 3 साल पहले प्रशांत से हुई थी। Bhilai suicide case उनकी एक 17 महीने की बेटी है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। इसके बाद पीएम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
Bhilai suicide case में फोन किया जब्त
जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने रोशनी का मोबाइल जब्त किया है। Bhilai suicide case पुलिस का कहना है कि, रोशनी के स्टेटस में एक सुसाइड मैसेज मिला है। जिसमें खुदकुशी के लिए उसने किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराने की बात लिखी है।
Bhilai suicide case में हुआ था विवाद
मंगलवार को प्रशांत गणेश विसर्जन में दोस्तों के साथ राजनांदगांव गया था। रात में नहीं लौटा तो रोशनी और उसके बीच फोन पर झगड़ा हुआ। प्रशांत बुधवार को तड़के 3 बजे घर पहुंचा तो फिर दोनों के बीच विवाद हुआ। Bhilai suicide case इस पर प्रशांत ऊपरी मंजिल के अपने कमरे से बेटी को लेकर नीचे सोने आ गया। थोड़ी देर बाद रोशनी अपनी बेटी को ले गई। ऊपर जाकर उसने एक घंटे बाद सुबह 4 बजे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें : Rape case cg : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया बलात्कार, गाजीपुर भागने से पहले आरोपी गिरफ्तार
मां को फांसी पर झूलता देख बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी। बेटी की आवाज सुनकर पति ऊपर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह खिड़की के रास्ते वह अंदर पहुंचा, तो पत्नी को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक रोशनी की मौत हो चुकी थी।