बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद जिला भवन में लगा दी गई थी आग लाखों का हुआ था नुकसान
बलौदाबाजार। जैतखाम मामले पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के भी हाथ होने का शक है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार बलौदाबाजार पुलिस ने यादव से पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किया। है। नोटिस में उन्हें निर्धारित तारीख को बलौदाबाजार पुलिस के सामने आने की बात कही गई थी।
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ होनी है। इससे पहले भी दो बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो सहयोग नहीं कर रहे हैं। बलौदाबाजार पुलिस ने उन्हें तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था।
हाईकोर्ट में पिटिशन दायर
दरअसल विधायक देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है। विधायक ने कहा था की हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आयेगा उसका पालन किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। देवेंद्र यादव से बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी।
नहीं कर रहे हैं पुलिस को सहयोग
पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी प्रदर्शन में शामिल थे। इसी वजह से पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है। बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है, पर पुलिस को उनसे सहयोग नहीं मिल रहा है