Thursday, November 21, 2024

Bharat jodo yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भड़कीं मायावती, कहा- गरीबों के साथ मजाक कर रही कांग्रेस

Bharat jodo yatra : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह जल्द ही ‘भारत जोड़ो ’ शुरू करने वाले हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा पर हमला बोलते हुए मायावती ने शुक्रवार को कहा कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक मजाक है।

यह भी पढ़ें : Farhan Akhtar की नई फिल्म की शूट लद्दाख में शुरू, कमेंट में बताइए फिल्म का नाम

Bharat jodo yatra पर उठे सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने X पर कहा कि पेट भरे लोगों के लिए दोजा व अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन Bharat jodo yatra गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि के त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने हेतु दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं। ’भारत डोजो यात्रा’ क्या उनका उपहास नहीं?

Bharat jodo yatra पर क्या बोल गईं मायावती

मायावती ने कहा कि कांग्रेस एवं इनके इण्डी गठबंधन ने आरक्षण व संविधान बचाने के नाम पर एससी, एसटी व ओबीसी का वोट लेकर Bharat jodo yatra अपनी ताकत तो बढ़ा लिया, लेकिन अपना वक्त निकल जाने पर उनके भूख व तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण भी ऐसा ही एक मामला है।

कांग्रेस का दोहरा चेहरा जयहग जाहिर

मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीबों व मेहनतकश लोगों को सही व सम्मानपूर्वक रोटी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए उनसे भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती है, मगर विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया जनता को कैसे गवारा नहीं है।

यह भी पढ़ें : Gangs of wasepur फिर थिएटर में होगी release, 30 अगस्त को बाप का, दादा का, सबका बदला लेगा फैजल

यह विवाद आखिर क्यों हुआ

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जो इस साल की शुरुआत में निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय की है। वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि जल्द ही भारत डोजो यात्रा शुरू होने जा रही है। 

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets