Friday, September 20, 2024

आरसीबी व गुजरात टाइटंस के मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा, 1 गिरफ्तार, महिला फरार, 7 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त

0 मुख्य आरोपी महिला व उसके पति को जैसे ही यह बात पता चली कि उनका एजेंट गिरफ्तार हो चुका है तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गए, पुलिस कर रही तलाश

अंबिकापुर। इन दिनों आईपीएल टी-20 क्रिकेट का मैच चल रहा है। मैच में काफी सट्टा भी लगाया जा रहा है। हर मैच में लाखों करोड़ों का सट्टा सटोरिया द्वारा खिलाया जाता है। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस वह आरसीबी के मध्य खेले जा रहे मैच में शहर के ही सटोरियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी महिला व उसका पति फरार हो गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 लाख 97 हजार रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त की है।

कोतवाली पुलिस को 4 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि मायापुर निवासी 27 वर्षीय विकास सोनी द्वारा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मध्य जारी मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर विकास सोनी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह मात्र एक एजेंट है। उसका काम सट्टा खेलने वाले से पैसा लेना वह उन्हें पैसा पहुंचाना है। उसने बताया कि वह पैसे वसूल कर मुख्य सटोरिया दरिमा मोड़ निवासी रागिनी बरनवाल को पहुंचाता है। पुलिस जब दरिमा मोड़ पहुंची तो वहां से रागनी बरनवाल वह उसका पति फरार हो चुके थे।

एजेंट की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख 97 हजार रुपए नकद और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की है। पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर रविवार को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी रागिनी बरनवाल को धारा 41 का नोटिस देकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

स्काई इन एप के माध्यम से खिला रहे थे सट्टा

मुख्य आरोपी महिला स्काई इन एप के माध्यम से लोगों को उनके मोबाइल पर लिंक भेजते थे। इस एप से ही वे सट्टा संचालित कर रहे थे। हार जीत के बाद एजेंट विकास सोनी के माध्यम से सट्टा खेलने वाले लोगों से पैसा वसूलते थे या उन्हें पहुंचा देते थे। ज्यादा रुपए का लें दें होने के कारण उन्होंने नोट गिनने की मशीन भी रखी थी।

Related articles

spot_img