Beaten video viral: रुपए व जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर गांव में ही रहने वाले युवकों ने की मारपीट, पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम तकिया में शुक्रवार को एक परिवार की 2 महिला समेत 6 सदस्यों की कुछ युवकों ने लात-मुक्के व डंडे से बेदम पिटाई की। इससे सभी घायल हो गए हैं। आरोपियों ने उनके ऊपर लाखों रुपए व जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया। पुरुष सदस्यों को पेड़ से बांधकर भी पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Beaten video viral) हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस (Surguja police) ने किसी तरह घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
शहर से लगे सद्भावना ग्राम तकिया मजार के पास साहेब हुसैन के किराए के मकान में लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह निवासी शाहिद अंसारी (Beaten video viral) अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में था। इस दौरान सूरजपुर जिले के अजबनगर निवासी मनोज बाइन व गोधनपुर निवासी मंजीत सिंह वहां आए।

इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले रमजान अपने अन्य 8-10 साथियों के साथ उसके आंगन में पहुंच गया। फिर उन्होंने शाहिद, उसके बड़े भाई वाहिद, माता-पिता, शाहिद की पत्नी आकृति ऊर्फ पारूल व दोस्त मनोज बाइन तथा मंजीत सिंह को बाहर निकाला। इसके बाद रमजान, अतीक, छोटू द्वारा उनके ऊपर रुपए व जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर लात-मुक्के व डंडे से पिटाई (Beaten video viral) शुरु कर दी गई।
Beaten video viral: खुद को घर में किया बंद
आरोपियों ने महिलाओं (Beaten video viral) को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी मारपीट की गई। इसी बीच शाहिद और उसके दोनों दोस्तों को परिवार के अन्य सदस्यों ने घर में बंद कर दिया, ताकि उनके साथ मारपीट न हो।

लेकिन आरोपियों ने बाहर खड़े आकृति ऊर्फ पारूल, वाहिद व उसकी मां शबाना खातुन से मारपीट शुरु कर दी। फिर दरवाजे पर टांगी व पैर से प्रहार करने लगे। यह देख शाहिद ने दरवाजा खोला तो सभी का कॉलर पकडक़र उन्होंने बाहर निकाल दिया और मारपीट की।

पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट (Beaten video viral) में घायल सभी को अस्पताल भिजवाया। वहीं शाहिद अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रमजान, अतीक, छोटू व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार को रमजान, अतीक व छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।