Thursday, November 14, 2024

Beaten in Durga pandal: शहर के दुर्गा पंडाल में 8-10 बदमाशों ने मचाया आतंक, माता के दर्शन करने आए युवक की डंडे से पिटाई, रॉड से फोड़ा सिर, महिला श्रद्धालुओं पर भी हमला

Beaten in Durga pandal: शहर के गोधनपुर में बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ बलवा का अपराध किया दर्ज, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश, एसपी से की कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर। Beaten in Durga pandal: नवरात्रि में शहर में जगह-जगह पंडालों में दुर्गा मां की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। गोधनपुर में स्थापित दुर्गा पंडाल में 4 अक्टूबर की रात 8 से 10 बदमाशों ने माता के दर्शन करने आए युवक की रॉड से पिटाई (Beaten in Durga pandal) की। हमले में युवक का सिर फट गया है, वहीं बदमाशों ने महिलाओं पर भी हमला किया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। घायल युवक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 नामजद सहित 8 से 10 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के गोधनपुर चौराहे के पास पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां माता के दर्शन करने काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं। 4 अक्टूबर को मनोज सांडिल्य दुर्गा मां के दर्शन करने पंडाल में आया था। इस दौरान 8 से 10 युवक (Beaten in Durga pandal) वहां पहले से मौजूद थे।

रास्ते में गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद के बीच उन्होंने मनोज शांडिल्य की डंडे और रॉड से पिटाई (Beaten in Durga pandal) कर दी। रॉड के हमले में मनोज का सिर फट गया है। इससे वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने पंडाल में आईं महिलाओं के साथ भी मारपीट की।

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

Beaten in Durga pandal: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बदमाशों के हमले में घायल युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने घायल युवक (Beaten in Durga pandal) की रिपोर्ट पर आरोपी रौशन गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रियांशु यादव, प्रिंस गुप्ता, अर्पित सिसोदिया सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 296, 391 (3) व 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read: Dirty dance: Video: छत्तीसगढ़ के शिमला में महिला डांसरों का अश्लील डांस, डबल मीनिंग गाने पर रातभर थिरकते रहे युवा- देखें Video

एसपी से कार्रवाई की मांग

दुर्गा पंडाल में हुई मारपीट की घटना से स्थानीय निवासियों में भी आक्रोश है। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले।

उन्होंने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर कहा कि बदमाशों ने पंडाल में जमकर उत्पात मचाया था। इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उन्होंने की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets