Beaten in diwali: घर के सामने पटाखा फोड़ रहे लोगों की ओर बाइक से जा रहे युवकों द्वारा पटाखा फेंके जाने के बाद शुरू हुआ विवाद, बाइक सवार एक युवक की जमकर हुई पिटाई, बाद में युवक की ओर से आए लोगों ने की मारपीट
अम्बिकापुर। Beaten in diwali: दिवाली की रात शहर के देवीगंज रोड में पटाखा फोड़े जाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक का जहां सर फूट गया, वहीं 2 लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं। मारपीट के दौरान देवीगंज रोड में करीब 1 घंटे तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सूचना (Beaten in diwali) पर मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई ने काफी देर तक अकेले मोर्चा संभाले रखा। बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल पर बनाया गया। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई भी रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के देवीगंज रोड में महाराजा गली के पास अपने घर के सामने एक परिवार के कुछ सदस्य दिवाली की रात करीब 11 बजे पटाखा फोड़ रहे थे। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे 3 से 4 युवकों ने उनकी ओर जलता हुआ पटाखा (Beaten in diwali) फेंक दिया।
इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने युवकों को पकड़ लिया और मारपीट की। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। बताया जा रहा है कि युवक बाबूपारा इलाके के थे।
कुछ ही देर बाद युवकों ने अपने दोस्तों और परिचितों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने देवीगंज रोड निवासी परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें 2 अधेड़ व्यक्तियों को चोटें आई हैं।
Beaten in diwali: कोतवाली टीआई ने संभाला मोर्चा
मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली मनीष परिहार मौके पर पहुंचे। वे काफी देर तक दोनों पक्षों के लोगों (Beaten in diwali) को समझाइश देते रहे। लेकिन उनकी मौजूदगी में ही लोग मारपीट करते रहे। बाद में पुलिस के कुछ और जवान मौके पर पहुंचे, इसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत कराया।
बनी रही गहमागहमी
मारपीट (Beaten in diwali) के दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे थे। कई लोग दोनों गुटों को छुड़ाने में लग रहे तो कई तमाशबीन बनकर देखते रहे। करीब 1 घंटे तक मौके पर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी।
बाद में पुलिस एक दो लोगों को पड़कर थाना ले गई। लेकिन किसी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।