Beaten between Congress workers: भूपेश बघेल का काफिला पहुंचा था गांधी चौक, इससे पहले ही आपस में भीड़ गए कार्यकर्ता
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार की शाम अंबिकापुर सर्किट हाउस में पहुंचे। उनके शहर आगमन पर गांधी चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ता स्वागत करने खड़े थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट (Beaten between Congress workers) होने लगी।
इस दौरान मौके पर मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें अलग किया। इसी बीच भूपेश बघेल का काफिला गांधी चौक पर पहुंचा और ढोल नगाड़ों के साथ सर्किट हाउस पहुंचा।
यहां पूर्व सीएम ने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इधर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा हो रही है।