Bastar tourist destinations : छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए 1 जनवरी 2025 का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं, और बस्तर में मौजूद प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटक अपना समय गुजार रहे है, बस्तर की खूबसूरत वादियां, नदी पहाड़ ,जंगल के साथ ही देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल, तीरथगढ़ वॉटरफॉल और कांगेर धारा वॉटरफॉल को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पिछले 10 दिनों से यहाँ पहुंच रहे हैं, इसके अलावा बस्तर जिले में मौजूद एक दर्जन से ज्यादा पर्यटन स्थलों में देश के कोने-कोने से पहुँचे पर्यटक यहां पर्यटन स्थलों की खूबसूरती निहार रहे है, इधर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी इन ट्यूरिज़्म स्पॉट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के साथ ही पर्यटको को किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए भी स्थानीय गाइड तैनात किए हैं.
पर्यटन स्थलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने कोने से पहुंच रहे पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए उनके खाने-पीने से लेकर सारे संसाधनों की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा सरकारी रिसॉर्ट के साथ ही निजी रिसोर्ट में भी पर्यटको के ठहरने और खाने पीने से लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को पहले ही निर्देशित किया गया है ,वहीँ पुलिस प्रशासन से इन पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है, इसके अलावा आने वाले सप्ताह तक इन पर्यटन स्थलों में किसी तरह की अनहोनी ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आसपास के थाने के सुरक्षा बल को भी तैनात कर दिया गया है.
बस्तर डिश का लुत्फ उठा रहे पर्यटक
इधर साल 2024 को अलविदा कहने और नए साल के आगमन के लिए इन पर्यटन स्थलों में बीते सालों के मुकाबले इस साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, खासकर मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल, कांगेर वैली नेशनल पार्क में स्थित तीरथगढ़ वॉटरफॉल और कांगेर वैली नेशनल पार्क के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा नैसर्गिक गुफाएं पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ,वही इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए वुड कॉटेज की संख्या भी बढ़ाई गई है इसके अलावा पर्यटन स्थलों में इवेंट्स टीम के द्वारा नाइट कैंपेन और कैंप फायर की सुविधा भी पर्यटकों के लिए रखी गई है, वहीं पर्यटक इस साल ट्राइबल होमस्टे का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं ,खासकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ-साथ बस्तर के आदिवासियो की लोकल व्यंजन भी पर्यटकों की पसंद बनी हुई है…..