Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश हिंसा : इस्तीफा देकर जान बचाने भारत की शरण में शेख हसीना, अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद सुरक्षित जगह पहुंचा रही सेना

नई दिल्ली। बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं। वह बांग्लादेश वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमान से गाजियाबाद स्थित भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पहुंचीं। हिंडन एयरबेस पर अजीत डोभाल और सेना के सीनियर अधिकारियों ने शेख हसीना से मुलाकात की है। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। उन्हें सेफ लोकेशन पर ले जाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम आवास पर महत्वपूर्ण मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं। इससे पहले भी नई दिल्ली में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं।

ताजा घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली स्थित बांग्लादेश के दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भारत-बांग्लादेश की सीमा पर भी विशेष निगरानी बरती जा रही है। बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी तक सीमा पर हालात नॉर्मल हैं। बांग्लादेश में कर्फ्यू के कारण इंटिग्रेटड चेक पोस्ट पर ट्रैफिक मूवमेंट को कंट्रोल किया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets