Bangladesh Violence: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोडऩे के बाद तो देश में हालात काबू से बाहर, हिंदुओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
नई दिल्ली। Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के बाद से वहां के हालात बद्तर होते जा रहे हैं। खासकर हिंदुओं पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां के कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि वे हिंदुओं की खुलेआम हत्याएं करने के साथ ही महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं।
बांग्लादेश में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद दंगाई और बेकाबू हो गए हैं। बांग्लादेश में सरेआम लूटपाट हो रही है, घरों और इमारतों को आग लगाई जा रही है, लोगों को बेरहमी से पीटा जा रहा है।
यहां तक कि सरेआम दंगाई हत्याएं भी कर रहे हैं। इसका सबसे बुरा असर बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर पड़ रहा है। दंगाई हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़ करने के साथ आग भी लगा रहे हैं।
हिंदू महिलाओं से रेप
बांग्लादेश के हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओं को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। कई जगहों पर हिंदू महिलाओं से रेप किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट हो रही है तथा घरों में तोडफ़ोड़ के अलावा आग लगाने व लूटपाट की जा रही है। उनकी संपत्ति पर भी कब्जा किया जा रहा है। कट्टरपंथी भी साफ तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाने की बात कह रहे हैं, इसका पालन भी वहां के दंगाई कर रहे हैं।
भारत ने बीएफएफ को किया अलर्ट
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच भारत में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत सरकार ने बीएफएफ को अलर्ट कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पूरी स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर ये करा रहे ट्रेंड
बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स अत्याचार को लोगों की नजऱों में लाने के लिए एक हैशटैग #alleyesonbangladeshhindus ट्रेंड करा रहे हैं। इस हैशटैग के ज़रिए वे बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की मदद की अपील भी लोगों से कर रहे हैं।