Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश : जिसकी मेहनत से देश मिला, उसकी ही प्रतिमा तोड़ डाली, वीडियो में देखिए हालात

ढाका ।बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को गिराने की कोशिश की गई है। हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 5 अगस्त की शाम को पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर हमला किया गया। मुजीबुर रहमान की मूर्ति गिराए जाने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ के बीच जेसीबी की मदद से मूर्ति की गर्दन को कई वार कर तोड़ दिया गया है।

वीडियो

इससे पहले उनकी बेटी शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ गईं और भारत में शरण ले ली है। ईसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पहले उनके घर में घुसकर उत्पात मचाया, उसके बाद उनके पिता की मूर्ति को बुलडोज़र से गिरा दिया।फिर हसीना की पार्टी आवामी लीग के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की।

शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश के लोग राष्ट्रपिता के तौर पर मानते हैं। बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ाद कराने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। उन्होंने ही भारत के साथ मिलकर बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ादी दिलाई थी। यही कारण है कि मुजीबुर रहमान को भारत में ‘बंगबंधु’ के नाम से भी जाना जाता है। उनकी प्रतिमा तोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets