Saturday, November 23, 2024

Balrampur skeleton case :  बलरामपुर के तीन नरकंकाल कांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग, मेल ईगो और पैसा बना तीन मासूमों की मौत की वजह, आरोपी भेजे गए जेल

Balrampur skeleton case दोनों भाइयों ने प्लान बनाकर तीनों की हत्या की। पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

अंबिकापुरBalrampur skeleton case बलरामपुर के ग्राम दहेजवार स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास खेत में 15 नवंबर की सुबह 3 नरकंकाल मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मां, बेटी और बेटे की हत्या का आरोपी मुख्तार अंसारी और उसका छोटा भाई आरिफ अंसारी है। इन दोनों भाइयों ने मिलकर तीन मासूमों को मौत के घाट उतरा था।  नृशंस हत्या के बाद उनका शव नाले में फेंक दिया था। हत्या की वजह मृतका मुस्कान ठाकुर नद्वारा आरोपी आरिफ अंसारी को शादी से मना किए जाने व उसका किसी और के साथ अफेयर होना बताई जा रही है। Balrampur skeleton case यह बात आरोपी को इतनी चुभ गई कि हत्या को अंजाम दिया। दोनों भाइयों ने प्लान बनाकर तीनों की हत्या की। पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

Balrampur skeleton case solved by police two brothers are sent to Jail

यह भी पढ़ें : Miscreants beaten car rider: बीच शहर बाइक सवार 3 बदमाशों ने की कार सवार युवक की पिटाई, पहले खुद मारी थी टक्कर

Balrampur skeleton case जानिए कैसे खुला मामला

Balrampur skeleton case तीनों नरकंकाल की पहचान कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर 37 वर्ष, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान 17 वर्ष तथा बेटे मिंटू ठाकुर 5 वर्ष के रूप मे की गई थी। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार निवासी मोख्तार अंसारी 38 वर्ष को गिरफ्तार किया था। Balrampur skeleton case इस दौरान पुलिस को उसने बताया था कि उसका छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता है। उसका प्रेम प्रसंग मुस्कान ठाकुर से चल रहा था। इस वजह से वह कमाई के पूरे रुपए मुस्कान व उसके परिवार पर खर्च कर रहा था। इस वजह से ही उसने तीनों की हत्या कर दी थी।

छोटा भाई हो गया था फरार

Balrampur skeleton case हत्याकांड की बात सामने आने के बाद आरिफ अंसारी फरार हो गया था। 3 दिन पूर्व मोख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी को पुलिस ने महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर बलरामपुर पहुंची थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों भाइयों ने जो खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है। पुलिस को उन्होंने बताया कि दोनों ने मिलकर मां-बेटी व बेटे की चाकू व टांगी से हत्या की थी। Balrampur skeleton case आरिफ का मृतका मुस्कान के साथ प्रेम संबंध था। जबकि झाडफ़ूंक की वजह से मोख्तार का भी उसके घर आना जाना था। ऐसे में मुस्कान की मां से उसका भी प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। चूंकि आरिफ पूरे पैसे मुस्कान व उसके परिवार पर खर्च करता था, इस वजह से मोख्तार नाराज था। वहीं मुस्कान ने आरिफ के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

पार्क घूमाने के बहाने हत्या कर दी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को मोख्तार कुसमी पहुंचा था। उसने मां-बेटी व बेटे को झारखंड के गढ़वा स्थित बेतला नेशनल पार्क घूमने जाने कहा। Balrampur skeleton case इस पर वे तैयार हो गए। इसके बाद वह बाइक पर तीनों को बैठाकर चांदो के रास्ते बलरामपुर के दहेजवार स्थित अपने बंद पड़े घर में पहुंचा। चांदो में आरिफ भी चारों से मिला था। Balrampur skeleton case इसके बाद वह ग्राम करचा चला गया था। वहां से रात में वह दहेजवार स्थित उक्त घर में पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : Death injection: शिक्षिका से मेडिकल संचालक बोला- मेरे पास आपके दर्द का इलाज है, फिर लगाया ऐसा इंजेक्शन कि हो गई मौत

सोते समय आरिफ ने मुस्कान को मारा चाकू

दहेजवार स्थित घर में मोख्तार व आरिफ ने मां-बेटी व बेटे के साथ मिलकर खाना खाया। Balrampur skeleton case इसके बाद मां-बेटी व बेटे सो गए। इसी बीच रात में आरिफ ने मुस्कान के पेट में चाकू मार दिया। वह जब चिल्लाने लगी तो मां कौशल्या भी जाग गई। इस दौरान मोख्तार ने टांगी के पिछले हिस्से से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, वहीं मुस्कान के सिर पर भी टांगी से वार किया। Balrampur skeleton case इससे दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने दोनों को पकडक़र बाहर निकाला और टांगी से गले पर प्रहार कर हत्या कर दी। इस बीच मासूम मिंटू की भी नींद खुल गई तो दोनों भाइयों ने टांगी से उसे भी मार डाला। फिर तीनों का शव बहते नाले में फेंक दिया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets