Sunday, January 19, 2025

जोरदार विकास कर रहा बलरामपुर, गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने लेना पड़ा झेलगी का सहारा, video Viral…

video Viral गर्भवती महिला को झेलगी में बैठा कर उसके परिजन 108 एम्बुलेंस तक ला रहे हैं। इस इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

बलरामपुरvideo Viral जिले में विकास कार्यों की असलियत एक बार फिर उजागर हुई है। ग्राम पंचायत इदरीकला के काइखांड बस्ती में एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए झेलंगी का सहारा लेना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गर्भवती महिला को झेलगी में बैठा कर उसके video Viral परिजन 108 एम्बुलेंस तक ला रहे हैं। इस इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

video Viral गर्भवती थी महिला

सुगंती कोडाकू, जो गर्भवती थीं, और अचानक उसके पेट में तेज दर्द शुरू हुआ। स्थिति गंभीर होते देख परिजनों ने मितानिन के सहारे से 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को बुलाया। video Viral हालांकि, बस्ती तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस केवल खेतों तक ही पहुंच पाई। मजबूरन परिजनों को गर्भवती महिला को झेलंगी में ले जाकर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ा।

बुनियादी सुविधाओं से वंचित

यह घटना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि काइखांड बस्ती जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में विकास के नाम पर अभी भी केवल कागजी दावे किए जा रहे हैं। video Viral बस्ती में सड़क न होने के कारण न केवल गर्भवती महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ा, बल्कि यह क्षेत्र पूरी तरह से बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

Also Read: Online betting: मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता भी गिरफ्तार, 15 बैंकों में खुलवा रखे थे 300 खाते, 4 आरोपी कल ही भेजे गए हैं जेल

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठा रहे हैं, जो विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। video Viral वहीं आज तो भगवान के रूप लेकर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया उन्होंने काफी प्रयास किया की कुछ और मरिज नजदीक पहुंच सके जिसके लिए उन्होंने खेत ही में भी एम्बुलेंस को दौड़ाया।

लेकिन वे भी मरीज तक नहीं पहुंच पाए और उनका प्रयास असफल रहा और नतीजा यह निकला की उनके परिजनों को झेलंगी का सहारा video Viral लेकर एम्बुलेंस तक गर्भवती महिला को पहुंचाना पड़ा। फिलहाल गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती करा दिया गया और इलाज जारी है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets