Thursday, April 3, 2025

Balrampur crime : खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण, अचानक मिट्टी में दबे मिले तीन नर कंकाल, 27 सितंबर से गायब मां, बेटी और मासूम पुत्र के होने की पुष्टि

Balrampur crime पुलिस इस मामले में हत्या के नजरिए से जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले में पुलिस की जांच की सुई झारखंड के बरगढ़ के संदेही की तरफ है।

बलरामपुरBalrampur crime गांव के खेत में तीन नर कंकाल मिलने से शुक्रवार को बलरामपुर में सनसनी फैल गई। पुलिस की शिनाख्त में कंकाल कुसमी से 27 सितंबर को लापता हुई महिला, उसकी 16 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय पुत्र के हैं। इस बात को पुख्ता करने पुलिस ने कंकाल के डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। Balrampur crime पुलिस इस मामले में हत्या के नजरिए से जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले में पुलिस की जांच की सुई झारखंड के बरगढ़ के संदेही की तरफ है।

यह भी पढ़ें : 3 died in scorpio accident: Video: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर: स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 4 का जारी है इलाज

Balrampur crime ईंट भट्टे के पास मिले कंकाल

यह नर कंकाल ग्राम दहेजवार में ईंट भट्टा के पास मिले है।शुक्रवार की सुबह भे से लगे किसान पारसनाथ के खेत में ग्रामीणों ने 3 लोगों का नर कंकाल देखा। यह बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। तीनों नर कंकाल खेत में करीब 20 मीटर के दायरे के भीतर पड़े हुए थे। Balrampur crime एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने खेत के चारों ओर बेरिकेडिंग कर दी गई। साथ ही आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

पति ने की पत्नी, बेटी और बेटे की पहचान

Balrampur crime पुलिस ने जिले में गुम इंसान की फाइल खंगालनी शुरु की तो पता चला कि कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी के वार्ड 1 कुम्हारपारा निवासी 35 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर अपनी 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के साथ 27 सितंबर से लापता है। ये तीनों 27 सितंबर को दिन में 12 बजे मार्केट गए थे, इसके बाद घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद पति ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। Balrampur crime पुलिस व परिजन तीनों की तलाश में जुटे थे। वहीं जब 15 नवंबर को दहेजवार में तीन नरकंकाल मिले तो कौशल्या के पति सूरजदेव को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि सूरजदेव ने मंगलसूत्र, कुछ कपड़े देखकर तीनों नरकंकाल की पहचान पत्नी, बेटी व बेटे के रूप में की।

यह भी पढ़ें : Khabarnavis Exclusive : विश्व मधुमेह दिवस आज, जल्द ही टैबलेट फार्म में ले सकेंगे डायबिटीज की इंसुलिन, IIT Bhilai की रिसर्च

संदेही को हिरासत में लिया

Balrampur crime पुलिस ने मृतका कौशल्या ठाकुर की कॉल डिटेल के आधार पर झारखंड के बरगढ़ निवासी एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ पुख्ता सुराग पुलिस को मिले हैं। वहीं घटनास्थल की परिस्थितियों, जांच व आसपास की गई पूछताछ के आधार पर यह जानकारी भी सामने आई है कि तीनों नरकंकाल पहले से खेत में नहीं थे, बल्कि इन्हें कहीं और से लाकर फेंका गया है। Balrampur crime आशंका जताई जा रही है कि तीनों की कहीं और कई दिनों पूर्व ही हत्या कर दी गई थी। फिर उनके शरीर के हिस्से को यहां लाकर फेंक दिया गया है।

Related articles

Jeet