भिलाई . बलौदाबाजार पुलिस ने एक बार फिर विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस भेजकर मुख्यालय आने को कहा था। इसके बाद देवेंद्र ने पुलिस की जांच में सही तरह से कॉपरेट नहीं किया। ऐसे में शनिवार को पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंच गई।
इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। बलौदाबाजार मामले में अब देवेंद्र का भी बयान सामने आया है। विधायक ने कहा है कि जेल में बंद लोगों को कहा जा रहा है कि देवेंद्र के खिलाफ शिकायत दो की वह 12 गाडिय़ों में अपने लड़कों के साथ बलौदाबाजार आया था और वहां आगजनी की घटना में भी शामिल था।
मामले की जांच करने के लिए देवेंद्र के घर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक बातचीत का मौका नहीं मिला है। इधर, कांग्रेस समर्थक जमकर हल्ला मचा रहे हैं। बता दें कि 16 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार नोटिस दिया गया है। विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी। इसके बाद शनिवार को पुलिस उनके निवास पहुंच गई।