Monday, January 6, 2025

B.ed controversy: बेटा सरकारी शिक्षक है, अभी लगी नौकरी बोलकर शादी होनी थी, बेटी ने लोन में घर के लिया, अब चली गई नौकरी, जमकर किया प्रदर्शन

B.ed छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP Office) के रायपुर कार्यालय का घेराव कर दिया।

रायपुर. B.ed छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP Office) के रायपुर कार्यालय का घेराव कर दिया। बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। नौकरी जाने से नाराज सहायक शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी दी। जिसके बाद सरकार ने B.ed सहायक शिक्षकों के समायोजन और अन्य संभावनाओं के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाने का फैसला लिया है।

B.ed यह है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में 2900 सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसके सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में B.ed की जगह डीएड उम्मीदवारों को पात्र बताया। हाईकोर्ट ने बीएड धारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश सरकार को दिया है। जिसके बाद से सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read: Constable beaten video: पुलिसकर्मी ने युवक को मारे 2 थप्पड़ तो दोस्तों ने उसकी भी जमकर की धुनाई, देखें वायरल वीडियो

घेराव कर विरोध जताया

रायपुर में भाजपा कार्यालय घेरने से पहले अभ्यर्थी जल सत्याग्रह, सामूहिक मुंडन के अलावा हवन, इच्छा-मृत्यु की मांग, तेलीबांधा तालाब की सफाई कर ये प्रदर्शनकारी अपना विरोध जता चुके हैं। B.ed इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले जाकर उनसे मिलने की भी कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में बीजेपी कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया गया।

अब बनेगी कमेटी

बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर नौकरी से निकाले जाने की आशंका में प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने समायोजन और अन्य संभावनाओं के लिए मुख्य सचिव की B.ed अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाने का फैसला लिया है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets