Thursday, December 12, 2024

Aunt murder: रात में चली दारू-मुर्गा की पार्टी, फिर भतीजी ने चाची की कर दी हत्या, कपड़ों में लगाई आग

Aunt murder: हत्या करने के बाद हुई फरार, भतीजे ने पड़ोसी के दरवाजे पर रात में ही फेंक दी लाश, पुलिस ने हिरासत में लिया तो बताई पूरी बात

अंबिकापुर. धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात दारू-मुर्गा की पार्टी के बाद एक युवती ने अपनी चाची की हत्या कर दी। उसने चाची के कपड़ों में आग भी लगा (Aunt murder) दी। पार्टी के बाद चाची ने कहा था कि लडक़ों के साथ क्यों घूमती रहती हो? पार्टी में उन्हें क्यों बुला लिया। इस बात से युवती गुस्सा हो गई थी। हत्या करने के बाद युवती फरार हो गई। इधर भतीजे ने पड़ोसी के दरवाजे पर चाची की लाश फेंक दी। सुबह पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस आरोपी भतीजी की तलाश कर रही है।

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटकपुर निवासी भिनसरही पति रामसाय विश्वकर्मा 50 वर्ष ने अपने भतीजे चंठू उर्फ अमृत विश्वकर्मा के घर बुधवार की रात दारू-मुर्गा की पार्टी की। पार्टी में भतीजी प्रभा विश्वकर्मा भी अपने पुरुष दोस्तों के साथ शामिल हुई थी। पार्टी खत्म होने के बाद भतीजी के दोस्त चले गए।

Aunt murder

इसके बाद चाची ने उससे कहा कि वह लडक़ों को पार्टी में क्यों बुलाई थी तथा उनके साथ क्यों घूमती हो? इस बात से नाराज भतीजी ने जलती लकड़ी से चाची के ऊपर प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। फिर भतीजी ने उसकी साड़ी में आग लगा दी। इससे चाची की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख भतीजी फरार हो गई।

भाई ने पड़ोसी के दरवाजे के बाहर रखी लाश

हत्या के बाद शव चंठू उर्फ अमृत के घर में पड़ा था। उसने रात में ही चाची की लाश पड़ोस में झनक राम के दरवाजे के सामने रख दिया और घर आकर सो गया। सुबह भिनसरही का शव (Aunt murde) देख झनक राम ने इसकी सूचना धौरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Aunt murder: आरोपी के भाई को लिया हिरासत में

पुलिस मृतका के भतीजे चंठू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर रात में दारू-मुर्गा की पार्टी हुई थी। इसी दौरान बहन ने चाची को मार (Aunt murder) डाला। उसने ही कपड़े में आग लगाई है। पुलिस प्रभा विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है। फिलहाल वह पुलिस के हाथ नहीं आ पाई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets