कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र का मामला, शराबी युवक को पुलिसकर्मी ने सिखाया सबक
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डॉयल 112 वाहन में तोड़फोड़ की, साथ ही 112 के पुलिस आरक्षक के साथ भी मारपीट की गई। घटना कोरबा जिले(Attack on police officer) के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली बोईदा की है, जहां नशे में धुत एक युवक ने न केवल वाहन में तोड़फोड़ की बल्कि उसमें तैनात आरक्षक के साथ भी मारपीट की।
दरअसल डायल 112 की टीम को मारपीट की सूचना मिलने पर ग्राम सिल्ली बोईदा पहुंचे थे, जहां आरोपी युवक अनिल नायक द्वारा पहले 112 की गाड़ी में तोड़ फोड़ की गई, फिर वाहन में तैनात आरक्षक जितेंद्र रातरे के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ने पर जितेंद्र रात्रै ने बचाव में आरोपी युवक की पिटाई कर दी ।
आरक्षक जितेंद्र रात्रै और आरोपी युवक के झड़प को देखते हुए बीच बचवा में आए ग्रामीणों ने मामले को शांत किया। साथ ही आरोपी युवक को वाहन में बैठकर थाने पहुंचाया गया।
ALSO READ THIS :- MLA car accident: कुंभ स्नान करने जा रहे विधायक की कार की ट्रक से हुई भिड़ंत, पत्नी व 2 पुत्री समेत 7 घायल
मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी युवक नशे के हालत में आरक्षक के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है ।
पुलिस ने आरोपी युवक अनिल नायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ग्रामीणों के अनुसार आरोपी अनिल नायक एक आदतन शराबी है साथ ही उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज है ।