Thursday, November 21, 2024

लो भैया, अब तो छत्तीसगढ़ ATS chief से भी ठगी, ऑनलाइन ट्यूशन के नाम पर सालभर की फीस लेकर भागा कोचिंग संचालक

ATS chief पैसे लेने के बाद उसने एक महीने तक अलग-अलग टीचरों के माध्यम से पढ़ाई करवाई। उसके बाद वह कोचिंग बंद कर फरार हो गया।

भिलाई. छत्तीसगढ़ राज्य की ATS chief राजश्री मिश्रा ठगी की शिकार हो गई। उनसे बेटी को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के बहाने एक कोचिंग संचालक ने 60 हजार रुपए की ठगी की है। उन्होंने बेटी को ऑन लाइन ट्यूशन पढ़ाने ट्यूटर फैक्ट्री कोचिंग से संपर्क किया। सुयश शर्मा ने खुद को संस्था का संचालक बताकर उनसे बात की। उसने बायो, फिजिक्स और केमिकल की पढ़ाई का झांसा दिया। महिला अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ATS chief

यह भी पढ़ें : Rajnikant बोले- दोगला और मतलबी है बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

ATS chief कोचिंग कर दिया बंद

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सालभर की ट्यूशन फीस एक साथ ली। पैसे लेने के बाद उसने एक महीने तक अलग- अलग टीचरों के माध्यम से पढ़ाई करवाई। उसके बाद वह कोचिंग बंद कर फरार हो गया। ATS chief बाद में पता चला उसने ऐसे कई परिवारों के पैसे ठगे हैं। वह पहले भी ऐसी ठगी कर चुका है। वह फर्जी संस्था खोलकर कोचिंग देने के नाम पर ही लोगों से पैसे वसूलता है।

यह भी पढ़ें : Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर फिल्म बना रहे महेश भट्ट, बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’

एक महीने बाद हो गया गायब

तेलीबांधा टीआई विनय सिंह ने बताया कि विशाल नगर निवासी राजश्री मिश्रा एटीएस में पदस्थ हैं। उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। ATS chief उन्होंने बेटी की कोचिंग के लिए ही भिलाई के ट्यूटर फैक्ट्री से संपर्क किया था। उसके संचालक सुयश शर्मा ने एक साल की फीस 70 हजार रुपए बताई। अधिकारी के कहने पर उसने 10 हजार रुपए कम कर दिया। ATS chief अधिकारी ने 60 हजार रुपए सुयश को ऑनलाइन पेमेंट किया। उनकी बेटी की पढ़ाई शुरू हो गई थी। एक महीने बाद कोचिंग बंद कर गायब हो गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets