Friday, September 20, 2024

Video: एनओसी के बदले ली 35 हजार रुपए की घूस, एसीबी ने सहायक संचालक और मानचित्रकार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0 अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में पदस्थ हैं दोनों रिश्वतखोर, शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

अंबिकापुर। शहर के नगर निवेश कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक और मानचित्रकार रिश्वतखोर निकले। भूमि के व्यावसायिक उपयोग के लिए एनओसी लेने पहुंचे शहर के एक व्यक्ति से उन्होंने 35000 रुपए की डिमांड कर डाली।उनका कहना था कि जब तक रुपए नहीं दोगे, तब तक एनओसी नहीं देंगे। यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों पकड़वाने का मन बना लिया।

मामले की शिकायत उसने ACB की टीम से की। एसीबी के प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 35000 रुपए घूस के देने पहुंचा। इसी बीच एसीबी के टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

शहर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी के रिश्तेदार को भूमि के व्यावसायिक उपयोग के लिए एनओसी की आवश्यकता थी। जब वह एनओसी लेने शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित नगर निवेश कार्यालय में पहुंचा तो वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार नीलेश्वर ध्रुव ने कहा कि एनओसी के बदले 35000 रुपए लगेंगे।

उसने जब कहा कि यह रुपए बहुत ज्यादा हैं लेकिन उन्होंने उसकी कोई बात नहीं मानी और कहा कि जब तक रुपए नहीं दोगे, तब तक एनओसी भी नहीं मिलेगा। यह बात रिश्तेदार ने जब वसीम बारी को बताई तो उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की।

ACB की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

शिकायत पर एसीबी की टीम ने सहायक संचालक और मानचित्रकार को पकड़ने प्लान बनाया। योजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने केमिकल लगा 35000 रुपए के नोट वसीम बारी को देकर नगर निवेश कार्यालय में भेजा।

इस दौरान एसीबी की टीम आसपास ही खड़ी थी। जैसे ही उसने केमिकल लगे रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथों में थमाई, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Related articles

spot_img