Tuesday, January 28, 2025

ASI wife suicide: एएसआई की शिक्षिका पत्नी ने किया सुसाइड, बेटा घर में कुत्ता ले आया तो गुस्से में उठाया ये घातक कदम

ASI wife suicide: मासूम बेटे को कुत्ता पलने का था शौक, रात में घर लेकर आया था, मां ने काफी मना किया कि कुत्ते को बाहर छोड़ आओ, लेकिन बेटे ने भी पकड़ ली थी जिद

सूरजपुर। ASI wife suicide: सूरजपुर जिले के चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई की पत्नी ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी (ASI wife suicide) लगाने की वजह उसके 11 वर्षीय बेटे द्वारा घर में पालने के लिए कुत्ते का लाना बताया जा रहा है। बेटे को कुत्ते के साथ देख मां ने कई बार उसे मना किया कि वह उसे घर पर ना रखें, लेकिन बेटा नहीं माना। इसी बीच गुस्से में उसने कमरा बंद कर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई वरुण तिवारी की सूरजपुर जिले के विश्रामपुर एसईसीएल स्थित वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी में मकान है। गुरुवार को उनकी पत्नी साधना तिवारी 40 वर्ष और 2 बच्चे घर पर थे। पत्नी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल विश्रामपुर में शिक्षिका (ASI wife suicide) के पद पर पदस्थ थीं।

गुरुवार की शाम उनका 11 वर्षीय बेटा घर पर कुत्ता ले आया। यह देख मां ने आपत्ति जताई तो बेटा जिद पर अड़ गया कि वह कुत्ते को पालने के लिए लाया है। इस पर मां ने उसे समझाया कि घर पर कुत्ता नहीं पालना है, लेकिन बेटा नहीं माना। बेटे की जिद देख वह काफी गुस्सा हो गई थी।

Also Read: Ramanujganj robbery gang arrested: बुकिया गैंग के सरगना मोनू सोनी उर्फ बुकिंग की पुलिस के सामने कैसी हो गई है हालत- देखें Video

ASI wife suicide: कमरे में लगाई फांसी

गुस्से में ही शिक्षिका साधना तिवारी अपने कमरे में चली गईं और दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या (ASI wife suicide) कर ली। बेटे ने जब यह नजारा देखा तो पिता को सूचना दी।

इसके बाद तत्काल विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका का शव उतरवा कर पीएम के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets