Sunday, April 27, 2025

प्रदेश में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2..! Congress-BJP ने एक दूसरे पर किया तीखा वार, कहा- लव जिहाद का बना अड्डा

राजधानी में ‘अजमेर कांड पार्ट-2’ जैसी भयानक वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि इस कांड के बाद लगातार हिंदू छात्राओं के साथ गैंगरेप की एक के बाद एक वारदातों का खुलासा हो रहा है, जिसे जानकर हर किसी की रूह तक कांप जा रही है।

MP News: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से ‘अजमेर कांड पार्ट-2’ जैसी वारदात पर कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आए। जहां कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश लव जिहाद, दुष्कर्म का अड्डा बन गया है। लगातार मामले सामने आ रहे हैं। सरकार का इंटेलिजेंस फेल है। सालों से जमी सरकार लव जिहादियों का नेक्सेज क्यों नहीं तोड़ पाई। ऐसे मामलों की सरकार को खबर तक नहीं है।

MP News: कुछ सरकार को हासिल नहीं होगा…

लव जिहाद के आरोपियों के मां-बाप को भी पकड़ना चाहिए। आखिर कैसे और किसके सरंक्षण में यह खेल हो रहा है इसका खुलासा भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में भोपाल समेत मध्य प्रदेश बदनाम हो चुका है। हालत बहुत चिंताजनक है। SIT से कुछ होने वाला नहीं है। न्यायाधीशों की कमेटी बनाएं। प्रदेश में जिहादियों का नेक्सस दूर-दूर तक फैला चुका है। बिना जांच के कुछ सरकार को हासिल नहीं होगा।

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ईशान आर ने कांग्रेस के आरोपों जिनके शासनकाल में अजमेर कांड हुआ, हालत बदतर रही, जिनके शासनकाल में आतंकवाद पनपा वह ऐसी बयान दे रहे हैं। जब जब आतंकवाद और जिहादी मानसिकता पर कार्रवाई होती है तब तब कांग्रेस को दर्द होता है। दुहाई देकर आंसू बहाते हैं। नकारात्मक राजनीति नहीं करना चाहिए। सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

Read more: Pakistani hate speech : बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान, बोले- सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून, पाकिस्तान ने शुरु की युद्ध की तैयारी, जंगी जहाज का बेड़ा लगाया, बॉर्डर पर सेना झोंकी

जानें मामला…

MP News: दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित तौर पर गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अजमेर कांड जैसी झलक दिखाने वाले इस प्रकरण में अब तक आधा दर्जन से अधिक छात्राएं शिकार बनी बताई जा रही हैं।

आरोप है कि आरोपी युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती की, फिर अश्लील वीडियो बनाकर न सिर्फ ब्लैकमेल किया, बल्कि अन्य छात्राओं को फंसाने के लिए मजबूर भी किया। वहीं इस मामले पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। इस घटना के सामने आने के बाद आरोपियों और इनको संरक्षण देने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। वहीं कांग्रेस इसे कानून व्यवस्था का फेलुअर बता रही है।

Related articles