Sunday, April 6, 2025

अम्मी जान कहती थी… कोई धंधा छोटा बड़ा नहीं होता, रईस का ये सीन देख कर बिहार के तीन बच्चे बेचने निकले शराब, बोहनी से पहले ही पुलिस ने धर लिया

Khabarnavis Desk . अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा बड़ा नहीं होता’…शाहरुख खान की रईस फिल्म को इस डायलाग को तीन युवकों ने सीरियस ले लिया। मामला, बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां छात्र के वेश में तीन दोस्त स्कूली बैग में शराब रख कर उसकी डिलीवरी करते थे।

लेकिन इनकी किस्मत फिल्म रईस वाले छात्रों जैसी नहीं थी. ये जैसे ही शराब की डिलेवरी करने निकले पुलिस ने इन्हे दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों का बैग चेक किया तो पुलिस भी देख कर दंग रह गई। बस्ते में शराब की बोतल मिली।

मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर शराब की डिलीवरी करने वाले तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है।

Related articles

American tariff : डोनाल्ड ट्रंप ने उन द्वीपों पर भी लगाया 10 प्रतिशत टैरिफ, जहां कोई इंसान नहीं रहता

American tariff अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब गुरुवार को व्हाइट हाउस...