Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ बहुत जल्द नक्सलवाद मुक्त होने वाला है। अमित शाह ने इसकी तारीख भी बात दी है। जिसके बाद से लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों के गढ़ में गृहमंत्री जाएंगे।
रायपुर। Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर नक्सलियों के गढ़ में आने वाले है। शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह रायपुर और बस्तर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी इस यात्रा को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल समस्या के समाधान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल
गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठकें करना है। 5 अप्रैल को अमित शाह बस्तर के दंतेवाड़ा जिले जाएंगे। वे वहां आयोजित बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) समापन समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और उत्सव का प्रतीक है।
Read More: लूट लो जितना लूट सको! इस जिले में बहने लगी डीजल, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले, देखें VIDEO
नक्सल मुद्दों पर करेंगे चर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा नक्सल उन्मूलन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे राज्य के उच्च अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेंगे और नक्सल उन्मूलन के लिए नई रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली प्रवास पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर
बता दें कि भाजपा सरकार 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट रखा है और बस्तर में प्रभावी रूप से कार्रवाई भी की जा रही है। दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर हो चुके है।
12 दिसंबर 2024: अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर
04 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ 06 ढेर
09 जनवरी: सुकमा और बीजापुर बॉर्डर में 03 ढेर
12 जनवरी: बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़ 07 ढेर
16 जनवरी: तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 ढेर
21 जनवरी: ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद में 27 ढेर
02 फरवरी: बीजापुर गंगागलूर में मुठभेड़ 08 ढेर
09 फरवरी: बीजापुर के मद्देड़-फरसेगढ़ में मुठभेड़ 31 ढेर
20 मार्च: बीजापुर के गंगालूर के एंड्री में मुठभेड़ 26 ढेर
20 मार्च: नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ 04 ढेर
25 मार्च: बीजापुर–दंतेवाडा के सरहदी जंगल में मुठभेड़, 04 नक्सली ढेर