Friday, December 27, 2024

American politics : क्या एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति? डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

American politics ऐसा नहीं होने वाला है। यह मैं आपको बता सकता हूं। और मैं सुरक्षित हूं। आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं बन सकते? वह इस देश में पैदा नहीं हुए।

ख़बरनवीस डेस्क। American politics अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अरबपति एलन मस्क राष्ट्रपति पद संभालेंगे। ट्रंप ने फीनिक्स, एरिजोना में एक रिपब्लिकन सम्मेलन में कहा, नहीं, वह राष्ट्रपति पद नहीं संभाल रहे हैं। American politics ऐसा नहीं होने वाला है। यह मैं आपको बता सकता हूं। और मैं सुरक्षित हूं। आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं बन सकते? वह इस देश में पैदा नहीं हुए।

कैसे उड़ी मस्क को लेकर अफवाह?

American politics पिछले दिनों अमेरिकी कांग्रेस में फंडिंग बिल लाया गया। मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों के साथ मिलकर उस बिल को रद्द करने के लिए काफी दबाव डाला।बिल पास न होने से अमेरिका में खर्चों के लिए राशि जुटाना मुश्किल हो गया और क्रिसमस के मौके पर शटडाउन जैसे हालात हो गए। American politics हालांकि, नया बिल लाकर शटडाउन को टाला गया। इससे डेमोक्रेट और कई रिपब्लिकन सांसद नाराज थे। डेमोक्रेट ने मस्क की भूमिका पर सवाल उठाए और उनको राष्ट्रपति तक कहा।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

ट्रंप सरकार में DOGE का नेतृत्व कर रहे हैं मस्क

ट्रंप की नई सरकार में मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका कार्य सरकारी खर्च, संघीय विनियमन और संघीय कार्यबल में कटौती करना है। इसमें मस्क का साथ अरबपति भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी देंगे। DOGE कोई आधिकारिक सरकारी एजेंसी नहीं, यह एक स्वतंत्र सलाहकार पैनल के रूप में काम करेगी।बता दें, मस्क दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं और अमेरिकी संविधान में अमेरिका में पैदा न होने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं बन सकता।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets