Sunday, January 5, 2025

America : लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर टकराने से बचा पुरुष बास्केटबॉल टीम का जेट विमान

America हवाई अड्डे पर एक दूसरे विमान से टकराने से बच गया।हादसे को एक हवाई यातायात नियंत्रक के हस्तक्षेप से रोका गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

अमेरिका। America लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। वाशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा एक निजी जेट विमान हवाई अड्डे पर एक दूसरे विमान से टकराने से बच गया।हादसे को एक हवाई यातायात नियंत्रक के हस्तक्षेप से रोका गया। America घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

रुको-रुको-रुको कहते सुना गया

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बयान में कहा, हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) ने की लाइम एयर फ्लाइट 563 को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी पार करने से पहले ही रोकने का निर्देश दिया, क्योंकि उस समय हवाई पट्टी से दूसरा विमान उड़ान भर रहा था। America जब एम्ब्रेयर E135 जेट विमान ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, तो ATC ने पायलटों को रुकने के लिए कहा। जेट विमान ने हवाई पट्टी अंतिम लाइन को पार नहीं किया।

Read more Railway : यात्रियों के लिए खुशखबरी कल से 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू ट्रेनें नियमित दौड़ेगी पटरी पर

America वीडियो में क्या दिख रहा है

America वीडियो में दिख रहा है कि डेल्टा उड़ान 471 हवाई पट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी कर रही है, तभी जेट विमान भी हवाई पट्टी को पार करने के लिए बढ़ता है।तभी ATC को जेट विमान के पायलट को रुको-रुको-रुको कहते सुना जा सकता है, जिससे दोनों विमान एक हवाई पट्टी पर आने से बच जाते हैं।डेल्टा विमान लॉस एंजेलिस से America अटलांटा जा रहा था। एयरलाइंस ने जांच में सहयोग की बात कही है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets