Monday, March 10, 2025

Ambikapur Nigam Election: भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के भाई समेत 8 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, बगावत कर पार्षद का लड़ रहे हैं चुनाव

Ambikapur Nigam Election: पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडने पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर की गई कार्रवाई

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव (Ambikapur Nigam Election) में पार्टी से बगावत कर कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद इन लोगों की पार्टी की ओर से काफी मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस ने कार्रवाई की है। भाजपा ने अंबिकापुर निगम में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे ऐसे 8 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें भाजपा अंबिकापुर निगम से महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत के भाई निशिकांत भगत भी शामिल हैं।

महापौर प्रत्याशी के भाई निशिकांत भगत वार्ड क्रमांक 3 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव (Ambikapur Nigam Election) लड़ रहे हैं। जबकि पार्टी की ओर से इस वार्ड से निरंजन राय चुनावी मैदान में हैं। वार्ड क्रमांक 3 के अलावा भाजपा ने वार्ड क्रमांक 8, 14, 22, 26, 27, 30 और 37 से चुनाव लड़ रहे पार्टी के बागियों को भी 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

भाजपा का कहना है कि यह पार्टी (Ambikapur Nigam Election) के खिलाफ अनुशासनहीनता को दर्शाता है, इस वजह से यह कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व कांग्रेस भी अंबिकापुर निगम से चुनाव लड़ रहे 3 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

Also Read: Russian girl done accident :  छत्तीसगढ़ घूमने आई रशियन लड़की ने पी दमभर दारू फिर कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को ठोका, मौके पर पहुंची पुलिस को दिखाने लगी तेवर, देखिए मजेदार वीडियो…

Ambikapur Nigam Election: इन लोगों को भाजपा ने पार्टी से निकाला

Related articles

Mishra Sweets