Ambikapur Nigam Election: मतदान केंद्र में पहली वोटर के रूप में डाला वोट, मेयर का टिकट देने के लिए पार्टी का जताया आभार
अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Nigam Election) से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर पहले प्रत्याशी के रूप में वोटिंग की। वोटिंग करने के दौरान उन्होंने सबसे पहले ईवीएम मशीन को हाथ जोड़कर नमस्कार किया, इसके बाद मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पार्टी का आभार जताया।
मंजूषा भगत ने कहा कि मुझ जैसी छोटी कार्यकर्ता को पार्टी ने मेयर का प्रत्याशी बनाया, इसके लिए मैं आभारी हूं। इस दौरान वे भावुक नजर आईं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अंबिकापुर (Ambikapur Nigam Election) की पहली महिला महापौर बनेंगी।
वहीं कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी डाक्टर अजय तिर्की 9.30 बजे मतदान करेंगे। जबकि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 10.15 बजे वोटिंग करेंगे।

हम आपको बता दे कि अंबिकापुर निगम अंतर्गत 48 वार्ड हैं, इनमें 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए शहर में 143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। हालांकि मेयर की दौड़ में भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा, आप समेत कुल 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
Ambikapur Nigam Election: सुबह से मतदान केंद्रों में लगी लाइन
अंबिकापुर का मेयर और पार्षद सुनने मतदान केदो पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है, शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जायेगा। वहीं 15 फरवरी को मतगणना होगी। इसके अलावा सीतापुर और लखनपुर नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग चल रही है।