Thursday, November 21, 2024

Alumina plant accident latest updates: जीजा-साले की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेहोश, शव लेने पहुंचे चाचा

Alumina plant accident latest updates: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में हुए हादसे में मृत दो युवक है जीजा-साला, 13 दिन पहले ही दोनों ने काम किया था शुरु, इसी बीच हो गए हादसे का शिकार

अंबिकापुर। Alumina plant accident latest updates: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट सिलसिला में 8 सितंबर को हुए हादसे में जिन 4 मजदूरों की मौत हुई है, उनमें 2 जीजा-साला हैं। दोनों 13 दिन पहले ही मध्यप्रदेश से प्लांट में काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बंकर की चपेट में आ गए। जीजा-साले की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, उनके माता-पिता बेहोश (Alumina plant accident latest updates) हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में साले के चाचा दोनों का शव लेने अंबिकापुर पहुंचे हैं। इधर हादसे की खबर सुनते ही प्लांट के आला अधिकारी भी अंबिकापुर पहुंच चुके हैं।

सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के मजदूर कार्यरत हैं। इसी बीच 8 सितंबर को वहां हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई।

Alumina plant accident laest updates

इसमें मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत 22 वर्ष व उसका जीजा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह 35 वर्ष भी शामिल हैं। यह खबर जब उनके घरों में पहुंची तो प्रिंस राजपूत के माता-पिता सदमे में आ गए (Alumina plant accident latest updates) और मुर्छा खाकर गिर गए।

इस पर परिजनों ने उन्हें संभाला व अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं प्रिंस राजपूत के चाचा दोनों का शव लेने अंबिकापुर पहुंचे हैं। पीएम पश्चात दोनों का शव उन्हें सुपुर्द (Alumina plant accident latest updates) कर दिया गया है।

Also Read: Alumina plant accident: एल्यूमिना प्लांट में 4 मजदूरों की मौत पर CM ने दिए जांच के आदेश, कहा- दोषियों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई

Alumina plant accident latest updates: 13 दिन पहले ही शुरु किया था काम

मृतक मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत के चाचा ने बताया कि 25-26 अगस्त से प्रिंस व दामाद मनोज ने (Alumina plant accident latest updates) एल्यूमिना प्लांट में काम शुरु किया था। इसके पूर्व दूसरी जगह के मजदूर बंकर वाले स्थान पर कार्यरत थे।

Alumina plant accident laest updates

इस दौरान प्रिंस व मनोज के अलावा साथ रहे अन्य मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन से चर्चा भी की थी कि बंकर के नीचे लोहे के एंगल का बेस नहीं बना हुआ है। इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि पहले से ऐसे ही काम चल रहा है। इसी बीच यह हादसा हो गया।

Also Read: Sandeep murder latest updates: संदीप के हत्यारे अभिषेक पांडेय व गौरी तिवारी का पता बताने पर एसपी देंगे 10000 का इनाम, नाम भी रखा जाएगा गुप्त

सीएम ने दिए हैं जांच के आदेश

8 सितंबर की देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि ‘सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुए औद्योगिक दुर्घटना में 4 मजदूरों की मृत्यु और कई मजदूरों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।

Alumina plant accident laest updates
CM wrote this on X handle

मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाए मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Also Read: 7 man died: बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े 10 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 की मौत, 3 झुलसे, सीएम व राज्यपाल ने जताया शोक

Alumina plant accident latest updates: ये हैं मृतक

  • मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत 22 वर्ष
  • मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह 35 वर्ष
  • बिहार के गया निवासी करण वीर मांझी 20 वर्ष
  • बिहार के गया निवासी रामेश्वर माझी 30 वर्ष
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets