Allu Arjun: पुष्पा और पुष्पा 2 के हीरो अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में की गई गिरफ्तारी
Allu Arjun Arrested। हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ केस में हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म के प्रचार के दौरान हुये भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मृत महिला को 36 लाख रुपए का मुआवजा दिया था और माफी भी मांगी थी।
गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म की भारी सफलता के बाद पुष्पा 2 मूवी का निर्माण किया गया है। फिलहाल यह फिल्म देशभर के सिनेमाघर में जमकर कमाई कर रहा है। लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। इसी बीच साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर में हुए भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।