Friday, September 20, 2024

प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए चेतावनी दी है

दर्जनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति है, पर छत्तीसगढ़ में मूसलाधार पानी अब तक नहीं गिर पाया है, पर इस बार मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की बात कही है

रायपुर। मानसून ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश अवश्य किया है, पर देश में जैसी बारिश हो रही है वैसा प्रदेश में देखने को नहीं मिल रहा है। दर्जनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति है, पर छत्तीसगढ़ में मूसलाधार पानी अब तक नहीं गिर पाया है, पर इस बार मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे उम्मीद है कि पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

9 जुलाई को इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोरिया जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसी के साथ ही 11 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

11 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश
वहीं 11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। माैसम विभाग की मानें तो 1 जून से 7 जुलाई तक 202.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो औसत से 25% कम है। अब तक 271.9 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

24 घंटे में ये रिकॉर्ड
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक बारिश पेंड्रा, सोनहत और कोंटा में दर्ज हुई है। यहां 30 मिली मीटर बारिश हुई। गीदम, दोरनापाल, जगरगुंडा में 20 मिलीमीटर हुई। रायगढ़, मनेंद्रगढ़, मरवाही ,बरमकेला में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Related articles

spot_img