Friday, September 20, 2024

Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का हुआ खुलासा, आरोपी ने बताई सच्चाई, घर से आया 1 कॉल तो पिता से बोला झूठ

Akshat Agrawal Murder Case Update: मंगलवार की दोपहर घर से निकला था युवक, बुधवार की सुबह मिली थी लाश, आरोपी बोला अक्षत ने ही गोली मारने कहा

अंबिकापुर। Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस को अंततः पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपी बुधवार से मर्डर की जो थ्योरी बता रहा था, उसे ही आखिरकार पुलिस ने सच मान लिया। वारदात से पहले घर से कॉल आने पर अक्षत ने पिता से झूठ बोला था। इससे आरोपी को घटना को अंजाम देने के लिए और बल मिल गया।

पुलिस ने अक्षत अग्रवाल मर्डर केस (Akshat Agrawal Murder Case Update) में उसकी दुकान के पूर्व कर्मचारी भानू बंगाली को हिरासत में लिया था। तकरीबन डेढ़ दिन चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए और उसे जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानू बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उसने पुलिस को बताया कि उसे अक्षत ने ही खुद को मारने को कहा था।

Akshat Agrawal Murder Case Update

उसके बहकावे और पैसों के लालच में उसने हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि दुकान का काम छोड़ने के बाद भी दोनों बीच-बीच में बात किया करते थे। जबकि अक्षत जानता था कि भानू बदमाश है। उसके ऊपर दर्जन भर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने कोर्ट में इस बात का भी प्रयास किया कि आरोपी को पुलिस रिमांड में दिया जाए लेकिन कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।

Akshat Agrawal Murder Case Update दो नंबरों से अक्षत ने किया संपर्क

भानू बंगाली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसे अक्षत ने दो नंबरों से कॉल किया था। शुरुआती बातचीत में ही अक्षत ने उससे कहा कि एक काम करना है। इसके लिए वह उसे पैसे भी देगा। तब जिज्ञासावश भानू ने पूछ लिया कि हाथ-पैर तोड़ना है या कुछ और काम है? इस पर अक्षत ने उसे कहा कि वह उसे समय आने पर बताएगा।

Akshat Agrawal murder case update

इस बातचीत के कुछ घंटों बाद मंगलवार की दोपहर को अक्षत ने भानू को फिर कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसने यह भी कहा कि काम आज ही करना पडे़गा।

शाम करीब 5 बजे दोनों मिले

आरोपी की थ्योरी को यदि सही माना जाए तो दोनों शाम करीब 5-5ः30 पर साईं बाबा कॉलेज चौक के आसपास मिले। अक्षत ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया था और उसे वहां से अपनी कार में लेकर निकल गया। यहां उसकी गाड़ी में पैसे और तीन पिस्टल थे। जब भानू ने उससे पूछा कि किसे मारना है तो अक्षत (Akshat Agrawal Murder Case Update) ने दो-टूक कहा कि उसे ही मारना है। इसके एवज में उसने भानू बंगाली को 50 हजार रुपए और एक मोटी चेन दी थी। हत्या के बाद भानू ने उसके गले की अक्षत लिखी हुई चेन और अंगूठियां भी निकाल ली थी।

Akshat Agrawal murder case Update:

साढ़े 6 बजे मारी गोली

तकरीबन एक घंटे तक दोनों साथ थे। जंगल पहुंचने के बाद दोनों ने तैयारियां शुरु कर दी थीं। पिस्टल में कारतूस डालने के दौरान वह डरा हुआ भी था और कारतूस उल्टा डाल रहा था। आरोपी का कहना है कि शाम करीब साढ़े 6 बजे उसने अक्षत को गोली मारी थी। हालांकि उसका यह भी दावा है कि पहली गोली अक्षत (Akshat Agrawal Murder Case Update) ने खुद ही अपने सीने में पिस्टल रखकर ट्रिगर दबवाई थी।

उसे तड़पता देख भानू बंगाली ने उसके सीने में दो और गोलियां उतार दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भानू यहां से पैसे और सोने के जेवरात लेकर घर गया। यहां से अपनी गाड़ी लेकर पिस्टल्स फेंकने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गया।

Akshat Agrawal murder case Update:

अपनी हत्या क्यों करवाई, यह थ्योरी अनसुलझी

पुलिस अब भी भानू की बात पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर पा रही है। हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें इसकी तफ्तीश में लगी हैं कि आखिर अक्षत ने अपने हत्या की सुपारी क्यों दी? पुलिस अक्षत के घरवालों और आस-पड़ोस में पूछताछ करती नजर आई। अपुष्ट खबर यह भी है कि पुलिस अक्षत के घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है। इसमें भी कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना जताई गई है।

Also Read: Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत ने आखिर क्यों दी अपने हत्या की 50 हजार में सुपारी? राज सुलझाने में उलझी पुलिस

Related articles

spot_img