Thursday, September 19, 2024

अजब-गजब: पीएम आवास की पहली किश्त खाते में आते ही 11 महिलाएं प्रेमी संग हो गईं फरार, दूसरी किश्त न भेजने पतियों ने लगाई गुहार

0 शासन द्वारा महिलाओं के खाते में पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवास की पहली किश्त के डाले गए थे 40-40 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश। यूपी के महाराजगंज जिला अंतर्गत निचलौल ब्लॉक से एक अनोखा मामला सामने आया है। यह बात जो भी सुन रहा है, वह हैरान है। दरअसल सरकार द्वारा पीएम आवास योजना की पहली किश्त के 40-40 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डाले गए थे। खाते में पैसे आने के बाद 11 महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। इस बात का पता तब चला, जब फरार महिलाओं के पति विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचे। उन्होंने पीएम आवास की दूसरी किश्त नहीं भेजने की गुहार लगाई है।

पीएम आवास योजना की पहले किश्त मिलने के बाद फरार होनेवाली 11 महिलाएं निचलौल ब्लॉक के अलग-अलग गांव की हैं। दरअसल अधिकांश पीएम आवास महिला हितग्राहियों के नाम से अलॉट हैं। ऐसे में उनके बैंक अकाउंट में ही किश्त के पैसे सरकार की ओर से भेजे जाते हैं।

इधर पतियों और परिवार के सदस्यों द्वारा योजना की दूसरी किश्त प्रेमियों संग फरार पत्नियों के खाते में नहीं भेजने की गुहार लगाने के बाद विभाग द्वारा पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

2350 महिलाओं का बन रहा पीएम आवास

पीएम आवास के लिए निचलौल ब्लॉक के कुल 108 गांवों में वर्ष 2023-24 में 2 हजार 350 महिला हितग्राहियों का चयन हुआ था।

इसमें से लगभग 2 हजार से अधिक का आवास पूरा भी हो चुका है। इसी के तहत 11 महिला लाभार्थियों के खाते में भी आवास की पहली किश्त भेजी गई थी।

Related articles

spot_img