Monday, March 31, 2025

Aishwarya Rai accident : ऐश्वर्या राय की कार को बस ने मारी टक्कर, लोग बोले- जया बच्चन होतीं तो बतातीं,देखिए वीडियो

Aishwarya Rai accident ऐश्वर्या राय से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे एक पल के लिए उनके प्रशंसक हैरान परेशन हो जाएंगे। एदरअसल, उनकी लग्जरी कार को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी है।

बॉलीवुड डेस्क। Aishwarya Rai accident ऐश्वर्या राय से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे एक पल के लिए उनके प्रशंसक हैरान परेशन हो जाएंगे। एदरअसल, उनकी लग्जरी कार को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद कार की डिक्की पिचक गई। Aishwarya Rai accident इस भिड़ंत के कारण मुंबई की सड़कों पर जाम लग गया। मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला के मुताबिक ये कार ऐश्वर्या की है।

ऐश्वर्या की कार का पीछे से हुआ बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक, टक्कर लगने के बाद ऐश्वर्या की कार पीछे से काफी टूट-फूट गई थी, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कार के अंदर कौन था और ना ही इसे लेकर ऐश्वर्या या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी किया गया है। Aishwarya Rai accident ये वीडियो पैपराजी वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस ने ऐश की कार को पीछे से टक्कर मारी है।

Aishwarya Rai accident लोगों के बीच चर्चा में वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बस में सब अच्छे हैं ना?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है क्या वह सही सलामत हैं? एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या ये जया बच्चन की कार है? अगर वो होती तो बताती।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘इन बस वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। एक लिखते हैं, ‘जया होतीं तो इस बसवाले की खैर नहीं होती। बच गया ये।

Related articles

Jeet