Monday, March 10, 2025

Ambikapur airport : अंबिकापुर एयरपोर्ट से नहीं मिल रहे है यात्री, एयरलाइंस ने बंद की फ्लाइट, दो दिनों से नहीं उड़ा एक भी जहाज

Ambikapur airport अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की 19-सीटर फ्लाइट को यात्रियों की कमी के कारण रद्द किया जा रहा है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके।

अंबिकापुर। Ambikapur airportअंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की 19-सीटर फ्लाइट को यात्रियों की कमी के कारण रद्द किया जा रहा है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया। हालांकि, इस रूट पर शुरू से ही यात्री संख्या बेहद कम रही, जिससे एयरलाइन को लगातार घाटा उठाना पड़ा।

लगातार कम होती गई संख्या

फ्लाइट का शेड्यूल तय था कि यह सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी, फिर 10:40 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद 12:00 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होकर 12:55 पर पहुंचेगी और फिर 1:20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने के बजाय लगातार घटती रही। शुरुआती दिनों में कभी-कभी पूरी फ्लाइट खाली भी गई, जबकि कई बार दो-चार यात्री ही सफर कर रहे थे।

Also Read: Fight with teachers : सर मैं मार दूंगी..तमीज से बात कीजिए और सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने चप्पल से पीट दिया हेड मास्टर को

पूरी तरह बंद हो सकती है सेवा

फ्लाई बिग एयरलाइन को उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार से सब्सिडी मिल रही थी, जिससे अब तक यह सेवा जारी थी। लेकिन अब यात्रियों की संख्या इतनी कम हो गई है कि फ्लाइट का संचालन करना एयरलाइन के लिए मुश्किल हो गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पिछले दो दिनों से अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं आई, जिससे पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। यदि यही स्थिति बनी रही, तो इस रूट पर हवाई सेवा पूरी तरह बंद हो सकती है.

Related articles

Mishra Sweets