Air service start: लंबे समय से चली आ रही सरगुजा अंचल के लोगों का सपना हुआ पूरा, सप्ताह में 3 दिन चलेगी फ्लाइट, फ्लाई बिग ने जारी किया शेड्यूल
अंबिकापुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर अंबिकापुर के लिए रवाना किया। पहले यात्री के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पत्नी को सीएम ने बोर्डिंग का पास दिया। (Air service start) इसके साथ ही रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर और अंबिकापुर से रायपुर तक के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है। यह सरगुजा अंचल के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है। वर्षों पुराना उनका यह सपना आज साकार हो गया।
सीएम विष्णुदेव ने X पर कहा कि छत्तीसगढ़ अब विकास की उड़ान भरने को तैयार है। हमारी सरकार की पहल (Air service start) और केंद्र सरकार की ‘रीजनल कनेक्टिविटी योजना’ के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है।
मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वार खोलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
हम आपको बता दें कि अंबिकापुर से बिलासपुर (Air service start) और बिलासपुर से रायपुर तक और इसी रूट पर वापसी सप्ताह में 3 दिन होगी। इसके लिए सप्ताह के हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का निर्धारित है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
फिलहाल 999 रुपए का किराया तय किया गया है। विमान सेवा (Air service start) शुरू होने से सरगुजा क्षेत्र के लोग भी अब आसानी से और काम समय में राजधानी से लेकर महानगरों तक पहुंच सकेंगे। सबसे ज्यादा फायदा मरीजों को होगा, जो कम समय में ही रायपुर, बिलासपुर पहुंच जायेंगे।
सीएम ने चिंतामणि को दिया बोर्डिंग पास
विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमान टेकऑफ़ को वाटर सेल्यूट दिया गया। आज प्रारंभ हुई विमान सेवा के पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज पत्नी के साथ सवार हुए। उन्हें मुख्यमंत्री साय ने बोर्डिंग पास (Air service start) देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया। आप इस रूट के पहले यात्री है, आपको शुभकामनाएं। इस अवसर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजु, संचालक विमानन विभाग संजीव झा, फ्लाई बिग कंपनी के सीएमडी संजय मांडविया उपस्थित थे।
Air service start: ये है विमान सेवा का शेड्यूल
फ्लाइबिग (Air service start) ने अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार –
रायपुर-अंबिकापुर विमान सुबह 9.00 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी।
अंबिकापुर-बिलासपुर 10.40 एएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी तथा 11.35 एएम पर बिलासपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर-अंबिकापुर 12.00 पीएम बिलासपुर से उड़ान भरेगी और 12.55 पीएम अंबिकापुर पहुंचेगी
अंबिकापुर-रायपुर 1.20 पीएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी और 2.35 पीएम रायपुर पहुंचेगी।
सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक प्रथम यात्री के रूप में अन्य यात्रियों (Air service start: के साथ अंबिकापुर पहुंचे। सांसद चिंतामणि महाराज ने सरगुजा वासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर स्थित दरिमा एयरपोर्ट को हवाई सेवा के लिए चयन के बाद यहां आवश्यक अधोसरंचना का उन्नयन किया गया। अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। आज सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे पूरे सरगुजावासियों का हवाई सेवा का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी हवाई सेवा रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर तय हुई है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही इसे वाराणसी और रांची के लिए भी शुरू किया जाए।