Thursday, September 19, 2024

Air service: दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, 72 सीटर विमान की आज हुई सफल लैंडिंग


Air service: सरगुजा जिले के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में दोपहर में उतरा एलायंस एयर का 72 सीटर विमान, 20 मिनट रुकने के बाद किया टेक ऑफ

अंबिकापुर। Air service: मंगलवार को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग हुई। विमान करीब 20 मिनट तक यहां खड़ा रहा। इसके बाद विमान टेक ऑफ हो गया। विमान के सफल लैंडिंग के बाद अब यहां से भी विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।


सरगुजा जिले के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरु होने का इंतजार सरगुजा वासियों को कर एक साल से है। क्योंकि एक वर्ष पूर्व ही एयरोड्रम द्वारा इसे लाइसेंस प्रदान कर दिया गया था। लाइसेंस देने के पूर्व यहां विमान उतारकर सफल लैंडिंग की गई थी।

दरिमा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने में कोई तकनीकी खामी न रह जाए, इस वजह से रनवे की लंबाई भी बढ़ाई गई है।

Air service

एक साल पूर्व जब ट्रायल हुआ था तो रनवे को स्मूथ बताया गया था। इसके बाद से ही उम्मीद थी कि भविष्य में यहां से हवाई सेवा शुरु की जा सकती है। अंततः 17 सितंबर को अलायंस एयर का 72 सीटर विमान यहां उतरा। अब जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Air service: रायपुर-वाराणसी-दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना

एलायंस एयर के 72 सीटर विमान ने 17 सितंबर की दोपहर 2.50 बजे लैंडिंग की। करीब 20 मिनट यहां रुकने के बाद विमान 3.10 बजे टेक ऑफ कर गया। अब अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी व दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना जताई जा रही है। रूट फाइनल होते ही दरिमा एयरपोर्ट में टिकट काउंटर शुरु कर दिया जाएगा।

Also Read: Kids death by drowning: गणेश विसर्जन के दिन दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, यूनिफार्म और जूते देखकर फफक पड़े परिजन

Related articles

spot_img