रायपुर . अगर, आप भी कॉलेज में एडमिशन लेने से चूक गए हैं तो उच्च शिक्षा ने आपको एक और मौका दे दिया है। विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर प्रवेश तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस तरह अब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध 161 कॉलेजों में प्रवेश दोबारा से शुरू हो गए हैं। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्रवेश सिर्फ उन्हीं कॉलेजों में हो सकेगा, जहां सीटें रिक्त होंगी। एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से कॉलेजों में प्रवेश की आखिरी तिथि 25 जुलाई थी। कुलपति की विशेष अनुमति के बाद इसे 31 जुलाई तक बढ़ाया गया। इस तिथि तक संभाग के निजी और शासकीय कॉलेजों में यूजी और पीजी विषयों की करीब 22,834 सीटें रिक्त रह गईं थी, जिसके बाद कॉलेज संचालकों ने उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त से दोबारा प्रवेश शुरू करने आग्रह किया। इसके बाद आखिरकार विभाग ने बुधवार को प्रवेश रीओपन करने का सर्कुलर जारी कर दिया।
सीबीएसई पूरक के नतीजे जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन से कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भिलाई-दुर्ग के 465 बच्चे शामिल हुए थे। वहीं इसमें 93 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। सभी उत्तीर्ण छात्र अब कॉलेज एडमिशन लेने आवेदन कर सकेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय अवसर परीक्षा अभी 12 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन और फिर रिजल्ट आने में समय लगेगा। ऐसे में सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों का कॉलेज प्रवेश फिर भी अधर में बना रहेगा। बताया जा रहा है कि इन बच्चों के लिए उच्च शिक्षा विभाग एक बार फिर तिथि में बढ़ोतरी कर सकता है।
शहर के भरे, गांव के कॉलेज खाली
हेमचंद विश्वविद्यालय से संबद्ध दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और कवर्धा के सभी शहरी कॉलेजों में एडमिशन ग्राफ बेहतर है, लेकिन ग्रामीण कॉलेजों में दाखिले की स्थिति कुछ खास नहीं है। सर्वाधिक सीटें ग्रामीण कॉलेजों में ही खाली पड़ी है। इसके अलावा ऐसे छात्र जो बीएससी गणित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनको आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। दुर्ग साइंस कॉलेज में भी गणित की काफी सीटें खाली हैं। इसके अलावा कुछ कॉलेजों में बीए और बीकॉम के भी दाखिले मिल सकते हैं। सीटें कहां रिक्त हैं, यह जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर मिलेगी।