Horrific Cruelty Bear: भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है। इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है।
सुकमा। Horrific Cruelty Bear: जिले में भालू के साथ हुई क्रूरता देख बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश है। एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है।
वीडियो शेयर करते हुए राशा ने लिखा है कि इस दुनिया में यह क्या हो रहा है? यह क्रूरता देख मेरा भी दिल टूट गया है। लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? कुछ लोग भालू की पिटाई कर रहे हैं, वो तड़प रहा है, दर्द से रो रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना कृत्य है।
देखें पोस्ट

भालू के साथ भयानक क्रूरता
यह मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। इस वीडियो के सामने आते ही लोहों में नाराजगी थी। भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा, मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया।
इतना ही नहीं भालू की की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। उसके मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़। भालू पर जबरदस्त तरीके से क्रूरता की गई। बता दें कि जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े थे और सभी मजे ले रहे थे।
आरोपी हुए गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद देश के अलग-अलग राज्य और शहरों से भी लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है।