Wednesday, January 8, 2025

Accident Live Video: शहर के रिंग रोड पर हादसा, टैंकर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, कुचल गई युवती, चचेरी बहन समेत 2 घायल

Accident Live Video : शहर के रिंग रोड स्थित बस स्टैंड के पास देर रात हुई दर्दनाक दुर्घटना, बाइक पर सवार थे 2 युवती और एक युवक

अंबिकापुर। शहर के रिंग रोड पर बस स्टैंड के पास रविवार की रात दर्दनाक घटना हुई। तेज रफ्तार एक बाइक रिंग रोड पर जा रहे टैंकर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवती की जहां कुचलकर मौत (Accident Live Video) हो गई। जबकि युवती की चचेरी बहन और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा रायपुर रेफर कर दिया गया है। यह घटना वहां एक दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नया नगर निवासी 20 वर्षीय पिंकी मुंडा पिता मुंगुर रविवार को अपने चाचा चाची के घर अंबिकापुर के बिशनपुर में आई थी वह रात में अपनी चचेरी बहन शिवानी मुंडा के साथ शादी में कहीं जाने की बात कह कर (Accident Live Video) राहुल नामक युवक के साथ निकली थी।

Pतीनों बाइक पर सवार होकर रात 10:45 पर घर से निकले थे। बिशनपुर से गंगापुर होते हुए बस स्टैंड के पास रिंग रोड पर निकल रहे थे, बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। बाइक चला रहे युवक ने सोचा कि रिंग रोड पर कोई भी वाहन का आना-जाना नहीं हो रहा है।

इस चक्कर में वह बाइक को तेज रफ्तार में ही बस स्टैंड (Accident Live Video) की ओर निकालना चाह रहा था। इसी बीच बाइक वहां से गुजर रहे टैंकर से जा टकराई। हादसे में पिंकी मुंडा की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चचेरी बहन शिवानी और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Read: Rape threat: इलाज कराने आई युवती से बलात्कार, डॉक्टर बोला–बात बाहर आई तो वायरल कर दूंगा वीडियो

Accident Live Video: नाजुक हालत में युवक-युवती रायपुर रेफर

हादसे (Accident Live Video) के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल युवक युवती को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वहीं गांधीनगर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। खबर मिलने पर युवक व युवतियों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में युवक और युवती को रायपुर कर दिया गया। यह दर्दनाक घटना घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे (Accident Live Video) में कैद हो गई। इधर युवती की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets