Thursday, April 3, 2025

Accident in under bridge: छत्तीसगढ़ के इस अंडर ब्रिज में ऑयल ट्रक पलटा, एक के बाद एक टकराए वाहन, दमकल टीम ने रोकी बड़ी दुर्घटना

Accident in under bridge: सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक ऑयल ट्रक बीती रात करीब 12 बजे सुपेला अंडर ब्रिज पर अचानक पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ऑयल भरा था, जिससे मौके पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सतर्क किया गया।

दुर्ग। Accident in under bridge: सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक ऑयल ट्रक बीती रात करीब 12 बजे सुपेला अंडर ब्रिज पर अचानक पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ऑयल भरा था, जिससे मौके पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सतर्क किया गया। दमकल की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं और तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक और आसपास फैले तेल को नियंत्रित किया। अग्निशमन कर्मियों ने फ़ोम की बौछार कर संभावित आगजनी की स्थिति को रोकने में सफलता हासिल की। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Also Read: Transporter brutally beaten case: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामला: गृहमंत्री से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस ने किया ट्वीट- See Video

Accident in under bridge: समय रहते बुझाई आग

घटनास्थल पर अग्निशमन टीम में सहायक प्रभारी एफ प्रवीण बारा, अग्निशमन दल प्रभारी धन्नू यादव, और अग्निशमन कर्मचारी संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, अवतार सिंह, हीरामन ठाकुर मौजूद रहे। Accident in under bridge: उनकी समन्वित मेहनत से स्थिति पर समय रहते काबू पाया गया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने बताया कि वाहन क्रमांक CG04JD3956 के पलटने के कारणों की जांच पुलिस बल द्वारा की जा रही है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो दमकल कर्मियों की सतर्कता का परिणाम है।

Related articles

Jeet