Accident in showroom भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो को पार्किंग में लगा रहे ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया।
भिलाई. Accident in showroom भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो को पार्किंग में लगा रहे ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे देखते ही देखते तीन गाडिय़ां उसकी जद में आ गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Accident in showroom पार्किंग में लगाने के दौरान हादसा
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे महिंद्रा शोरूम सुपेला का कर्मचारी आरोपी मुकुंद तरोने स्कॉर्पियो निकालकर पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर पडऩे की वजह से अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। Accident in showroom जो सीधे सामने खड़ी बाइक और स्कूटी से टकरा गई। पार्किंग में खड़ी दो गाडिय़ां डैमेज हो गई है। वहीं एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने ड्राइवर मुकुंद तरोने को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जारी है। वहीं महिंद्रा शो-रूम में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। Accident in showroom घायल युवक भी शो-रूम का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर स्टाफ और ग्राहकों की गाडिय़ां पार्क की जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।