Friday, September 20, 2024

Accident in cg : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, CSEB कर्मी के बेटे ने बाइक सवारों को कार से कुचला, दो की मौत, 3 घायल, आरोपी युवक ने किया सरेंडर

Accident in cg कोरबा जिले रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां CSEB कर्मी के बेटे ने तेज रफ्तार कार से दो बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात लगभग 9 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Unique Protest: गुस्साए 1 युवक ने OLA स्कूटी की निकाली अनोखी बारात, गाया गाना- ”तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही…“ See Video

Accident in cg आरोपी ने किया सरेंडर

तेज रफ्तार कार एक के बाद एक दो बाइक सवारों को कुचलकर निकलने वाले आरोपी युवक ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी सीएसईबी कर्मी का बेटा है। इस हादसे में मरने वाले में एक मनोज गिरी है, जो रामपुर का रहने वाला था। दूसरे का नाम शिवकुमार है, जो निहारिका क्षेत्र का रहने वाला था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें : Aatmanand school में पढ़ने वाले 8 वीं के छात्र की मौत, स्कूल से घर जाते वक्त बिगड़ी तबीयत, जब अस्पताल पहुंचे माता-पिता तो थम चुकी थी सांसें

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार निहारिका की ओर से कोसाबाड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक के बाद एक बाइक सवारों को कुचलती गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं भीड़ एकत्रित हो गई। कोरबा एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वो नशे में था या नहीं उसकी जांच कराई गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

Related articles

spot_img